Coronavirus का आंकड़ा 6 हजार के पार, 24 घंटे में 678 New Cases और 33 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 1,611

Continuation of the growing cases of Corona virus in India continues. In the last 24 hours, there have been new positive cases of 678 corona virus in the country. At the same time, 33 people died within 24 hours. With this, the total number of corona virus patients in the country has increased to 6412. On Tuesday, Luv Aggarwal, Joint Secretary, Ministry of Health and Family Welfare gave this information.

भारत में कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में 678 कोरोना वायरस के नए पॉजीटिव केस आए हैं. वहीं 33 लोगों की मौत भी 24 घंटे के अंदर हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6412 तक जा पहुंची है. मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये जानकारी दी.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi